घर से भाग कर आए छह बालकों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने किया रेस्क्यू

हरिद्वार, 13 फ़रवरी (हि.स.)। हरिद्वार पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने छः लावारिस बालकों को रेस्क्यू किया है। यह सभी अपने घर से भाग कर हरिद्वार आए थे और हर की पैड़ी के गंगा घाटों पर भंडारों में खा पीकर गुजर कर रहे थे।

हरियाणा से भागकर आये इन बालकों को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट कार्यालय लाकर काउंसलिंग की गई और चिकित्सा परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति हरिद्वार के समक्ष प्रस्तुत कर खुले आश्रय गृह में भेज दिया गया।

पुलिस कप्तान के पीआरओ विपिन पाठक ने बताया कि रेस्क्यू किये गए बालकों में रमन पुत्र सुभाष उम्र 12 वर्ष निवासी कैम्प तहसील पानीपत हरियाणा, संजू पुत्र राजकुमार शर्मा उम्र 17 वर्ष निवासी पानीपत हरियाणा, प्रिंस पुत्र तेजवीर उम्र 17 वर्ष निवासी सुभाष कॉलोनी पानीपत हरियाणा, रोहित पुत्र बलबीर उम्र 16 वर्ष निवासी कैम्प तहसील हरियाणा, आशु पुत्र अशोक उम्र 15 वर्ष निवासी अलीपुर थाना बस स्टैंड पानीपत हरियाणा तथा पारस पुत्र मनोज उम्र 15 वर्ष निवासी कैम्प तहसील हरियाणा शामिल हैं। पुलिस की ओर से किए गए संपर्क के बाद बालक संजू को उसके भाई बिमल व बालक पारस को उसकी माता रजनी की सुपुर्दगी में दिया गया।

अन्य चारों बालकों को उनके परिजनों के आने तक खुला आश्रय गृह कनखल में आश्रय दिलवाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

   

सम्बंधित खबर