सुम्ब मार्ग पर टूटी सड़क दे रही है बड़े हादसे को न्योता, प्रशासन बना मूकदर्शक
- Admin Admin
- Mar 03, 2025

जम्मू,, 3 मार्च (हि.स.)। सूुम्ब मार्ग पर जगह-जगह टूटी सड़कें लोगों के लिए मुसीबत बन गई हैं। गड्ढों से भरी यह सड़क कभी भी बड़े हादसे का कारण बन सकती है, लेकिन प्रशासन इस ओर से आंखें मूंदे बैठा है। स्थानीय निवासियों और राहगीरों का कहना है कि कई बार शिकायत दर्ज कराने के बावजूद प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। खासतौर पर रात के समय यह सड़क अत्यंत खतरनाक साबित हो सकती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता