छोटी और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने का मामलाः शराब के नशे में किया था धमकी भरा कॉल
- Admin Admin
- Nov 17, 2024
जयपुर, 17 नवंबर (हि.स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने छोटी और बड़ी चौपड़ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले आरोपित मामा और दो भांजों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो सामने आया कि दिन में उन्होंने ज्यादा शराब पी ली थी। शराब के नशे में मामा ने नाबालिग भांजे को पुलिस कंट्रोल रुम को कॉल मिलाने को कहा और कॉल उठाने पर आरोपियों ने बड़ी व छोटी चौपड़ को बम से उड़ाने की बात मजाक में कह दी। हालांकि इस मजाक ने मामा-भांजों को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
थानाधिकारी पूनम चौधरी ने बताया कि पुलिस ने धमकी भरे कॉल करने वाले मोबाइल नंबर को ट्रेसिंग पर लगाया था। सिम कार्ड जिस युवक के नाम से जारी हुआ था। पुलिस टीम ने शनिवार रात संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ की। पूछताछ में आरोपी ने अपने मामा के साथ शराब के नशे में कॉल करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपित नेमीचंद खटीक (35) और पिंटू खटीक उर्फ प्रवीण (22) निवासी महल योजना प्रताप नगर को गिरफ्तार किया गया। वहीं मामले में साथी नाबालिग भांजे को भी पुलिस ने निरुद्ध किया है।
जांच में सामने आया है कि सिमकार्ड पिंटू खटीक उर्फ प्रवीण की है। धमकी देने में यूज किया मोबाइल मामा नेमीचंद खटीक का है। दोनों आरोपी मामा-भांजा मजदूरी का काम करते है। आरोपित नेमीचंद शराब पीने का आदी है। तीनों आरोपित मामा-भांजे शुक्रवार को एक साथ बैठे हुए थे। शराब के नशे में तीनों के बीच बातचीत के दौरान टशन दिखाने को पुलिस कंट्रोल रूम को बम ब्लास्ट की धमकी दे डाली। पुलिस कंट्रोल रूम को धमकी भरे कॉल करने के दौरान नाबालिग भांजे की आवाज भी मेच कर रही है।
गौरतलब है कि शुक्रवार सुबह साढ़े ग्यारह बजे पुलिस कंट्रोल रुम में एक व्यक्ति ने कॉल कर धमकी दी कि छोटी चौपड़ व बड़ी चौपड़ पर बम ब्लास्ट होगा। बम ब्लास्ट की धमकी भरा कॉल आने पर पुलिस टीम सहित अन्य एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च में किसी प्रकार की संदिग्ध चीज नहीं मिली थी। दोनों जगह पर सभी दुकानें और बाजार को सर्च किया गया था। इस दौरान दोनों चौराहों पर जाने वाले ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया था। इसके बाद जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की साइबर टीम ने विधायकपुरी थाने में एफआईआर दर्ज की थी। जयपुर में पहले स्कूल, मॉल, होटल और एयरपोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है। सभी जगह घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। जांच के बाद कुछ नहीं मिला था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश