कुड़मी को एसटी में शामिल करने को लेकर समिति की महारैली 21 दिसंबर को

रांची, 18 नवंबर (हि.स.)। विलेज रिसोर्ट सुलुउजुड़ी, सिल्ली की बैठक में सर्वसम्मति से पारित किए गए निर्णय के अनुसार कुरमी/ कुड़मी (महतो) समन्वय समिति झारखंड बंगाल और ओडिशा के प्रमुख सदस्यों की बैठक डॉक्टर धनेश्वर मेहता के आवास पर हुई।

बैठक की अध्यक्षता पूर्व चिकित्सक रिम्स और तमाड़ निवासी डॉक्टर धनेश्वर मेहता ने की।

बैठक में समिति के संयोजक लालचन महतो, कोर कमिटी के प्रमुख मथुर प्रसाद महतो, टाटीसिलवे निवासी कोंचो, दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल प्रभारी निताई चन्द्र महतो, टाटीसिलवे निवासी और लोटा समिति के मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार और सेक्टर-2 धुर्वा निवासी दोड़पा झालदा शामिल थे।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 21 दिसंबर 2025 को कुरमी अधिकार महारैली का आयोजन पतराहातु फुटबॉल मैदान में किया जाएगा।

समिति के सदस्यों ने बताया कि महारैली का उद्देश्य टोटोमिक कुरमी/ कुड़मी (महतो) को अनुसूचित जनजाति (एसटी) की सूची में शामिल करने और भाषा को 8 वीं अनुसूची में शामिल करना शामिल है। समिति ने समाज के सभी श्रेणियों के लोगों से महारैली को सफल बनाने की अपील की है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर