कोटद्वार में स्वास्थ्य विभाग का औचक निरीक्षण, दो क्लीनिक सील
- Admin Admin
- Aug 19, 2025
पौड़ी गढ़वाल, 19 अगस्त (हि.स.)। जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोटद्वार के जनता पाइल्स क्लीनिक व विस्वास हेल्थ केयर में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों क्लीनिक का पंजीकरण उक्त अधिनियम के अंतर्गत नहीं पाया गया। साथ ही जैव चिकित्सा अपशिष्ट नियमावली 2016 के मानकों व नियम का अनुपालन नहीं किया जा रहा था।
इसके अलावा जनता पाइल्स क्लीनिक में पैथोलॉजी लैब का भी संचालन किया जा रहा था। जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों संचालकों के नियमानुसार कार्रवाई अमल लाई की गई। बताया गया कि जब तक क्लीनिक सेंटरों का पंजीकरण नहीं तो क्लीनिक सील रहेंगे।
तहसीलदार कोटद्वार साक्षी उपाध्याय, एसीएमओ डॉ. विनय कुमार त्यागी, डॉ. निकिता मौर्य, जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी आशीष रावत ,राकेश चंद्रा आदि शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह



