पहलगाम आतंकी हमले में मारे गये शुभम के परिवार से मिले पुलिस कमिश्रर व डीएम
- Admin Admin
- Apr 23, 2025

कानपुर, 23 अप्रैल (हि.स.)। पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कारोबारी शुभम द्विवेदी की मौत से गमगीन परिजनाें से मिलने बुधवार काे पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार और जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह उनके आवास पहुंचे। अधिकारियाें ने घटना काे बेहद निंदनीय बताया और शोक व्यक्त किया। पीड़ित परिवार काे ढांढस बंधाते हुए दुख की इस घड़ी में शासन और प्रशासन उनके साथ है इसका भराेसा दिलाया।
जिलाधिकारी ने गमगीन परिवार काे हर संभव मदद की बात कही। उन्हाेंने पत्रकाराें काे बताया कि देर रात में शुभम का पार्थिव शरीर कानपुर आने की संभावना है।पूरे सम्मान के साथ दिवंगत शुभम काे अंतिम विदाई दी जाएगी, इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं।
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पहलगाम हिल स्टेशन पर मंगलवार को एक बढ़ा सुनियाेजित आतंकी हमला किया गया।इसमें वहां घूमने गए पयर्टकाें काे आतंकियाें ने निशाना बनाया और निर्मम हत्या की घटना कर दशहतगर्दी फैलाई।इस आतंकी हमले में उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित चकेरी श्याम नगर के ड्रीमलैंड अपार्टमेंट निवासी सीमेंट कारोबारी शुभम द्विवेदी की माैत हो गई। आतंकियों ने नाम पूछने के बाद पत्नी के सामने ही शुभम के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनकी इसी वर्ष 12 फरवरी को शादी एशान्या के साथ हुई थी और नवदंपति समेत परिवार के 11 सदस्य जम्मू कश्मीर घूमने गए थे। बुधवार को वापसी थी, लेकिन उससे पूर्व मंगलवार को आतंकी हमले में शुभम की मौत से परिवार में मातम पसर गया है। महाराजपुर के हाथी गांव स्थित पैतृक गांव में घटना के बाद से ही रिश्तेदारों और ग्रामीणों का जमावड़ा लगा हुआ है। जिला व पुलिस प्रशासन समेत विभिन्न दलाें के नेतागण भी उनके घर पहुंचकर पीड़ित परिवार से अपनी संवेदना प्रकट कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप