सोनीपत फैक्ट्री में तीन दिन बाद भी नहीं बुझी आग,लापता कर्मचारी की तलाश जारी
- Admin Admin
- Mar 27, 2025

सोनीपत, 27 मार्च (हि.स.)। सोनीपत
के राई औद्योगिक क्षेत्र में स्थित मल्टी वेयर प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग फैक्ट्री में
लगी भीषण आग पर गुरुवार को तीसरे दिन भी पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। फायर ब्रिगेड की टीमों ने इसे काफी हद तक नियंत्रित
कर लिया है। चार मंजिला इमारत और बेसमेंट तक फैली इस आग ने पूरी फैक्ट्री को राख में
तब्दील कर दिया। इस हादसे में कर्मचारी अर्जुन कुमार शाह के लापता होने की खबर ने परिजनों
और प्रशासन को चिंता में डाल दिया है।
एसडीआरएफ
हरियाणा के एएसआई गुरप्रीत सिंह के नेतृत्व में 11 सदस्यीय टीम मलबे में फंसे अर्जुन
की तलाश कर रही है। परिजनों का कहना है कि आग लगने से पहले अर्जुन ने अपनी पत्नी से
वीडियो कॉल पर बात की थी और उसकी फोन लोकेशन भी फैक्ट्री में ही थी। गुरप्रीत सिंह
ने बताया कि टॉर्च की रोशनी में मलबा हटाया जा रहा है ताकि कोई सुराग मिल सके। वहीं,
फायर ब्रिगेड अधिकारी जसवीर सिंह ने कहा कि आग बुझाने में मुश्किलें आईं क्योंकि फैक्ट्री
के अंदर पहुंचने का रास्ता नहीं था। अब केवल कुछ हिस्सों में आग सुलग रही है, जिसे
टीम तुरंत बुझा रही है।
अर्जुन
की भाभी संगीता देवी ने बताया कि उनका देवर फैक्ट्री में था और आग लगने के बाद से लापता
है। उसकी साइकिल अभी भी गेट के बाहर खड़ी है, जिससे परिवार का डर बढ़ गया है। अर्जुन
के तीन छोटे बच्चे हैं और परिजनों ने प्रशासन से तेजी से तलाशी अभियान चलाने की मांग
की है। पुलिस और एसडीआरएफ मामले की जांच और लापता मजदूर की खोज में जुटी है। परिजनों
ने इंसाफ की गुहार लगाई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना