धौलपुर, 6 जनवरी (हि.स.)। धाैलपुर जिला हाकी संघ के तत्वावधान में शहर के इंदिरा गांधी स्टेडियम पर चल रही हॉकी सिक्स ए साइड प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हुआ। प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुंडावाल हॉकी क्लब एवं वी मुरैना हॉकी क्लब के मध्य खेला गया। जिसमें धौलपुर की हुंडावाल हॉकी क्लब 3-1 से विजयी रही।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी ने कहा कि धौलपुर में खेलों के क्षेत्र में भविष्य स्वर्णिम है। इंदिरा गांधी स्टेडियम में शीघ्र ही धौलपुर के खिलाड़ियों के लिए मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा। हमारा प्रयास है कि एक राष्ट्रीय स्तर का सभी खेलों के लिए खेल मैदान भी आपके लिए जल्दी तैयार हो। अतिथियों द्वारा विजेता और उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस अवसर पर जिला हॉकी संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बोहरा ने बताया कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में जिले के साथ बाहर से आए खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आने वाले समय में जिला हॉकी संघ इस प्रकार के और भी बड़े आयोजन जिले के खिलाड़ियों के लिए कराएगा। जिला हॉकी संघ के सचिव रनवीर सिंह परमार द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में उप जिला शिक्षा अधिकारी खेलकूद विजय उदैनिया सहित अन्य अधिकारी तथा खेलप्रेमी मौजूद रहे। उधर, हॉकी के नए फॉर्मेट फटाफट हॉकी 6 ए साइड को देखने के लिए पूर्व खिलाड़ियों के साथ हॉकी प्रेमियों की भीड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम पर देखने को मिली। हॉकी के नए फॉर्मेट फटाफट हॉकी 6 ए साइड को देखने के लिए पूर्व खिलाड़ियों के साथ हॉकी प्रेमियों की भीड़ इंदिरा गांधी स्टेडियम पर देखने को मिली क्योंकि यह आपने आपका पहला आयोजन था जो कि छोटे ग्राउंड में नए फॉर्मेट पर खेला जा रहा था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप