
जींद, 15 मार्च (हि.स.)। हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा के प्रयासों से जींद को जल्द ही ट्रामा सेंटर की सुविधा मिलने जा रही है। जल्द ही इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। इसके अलावा डिप्टी स्पीकर द्वारा जींद के विकास को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी के संज्ञान में 11 विकास परियोजनाएं संज्ञान में लाई गई हैं। जिन पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी।
सड़क हादसों में घायलों के लिए ट्रामा सेंटर किसी वरदान से कम नही होता है। जींद के आसपास चारों तरफ हाइवे व नेशनल हाइवे लगते हैं। ऐसे में कोई भी सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें उपचार के लिए नागरिक अस्पताल लाया जाता है। ऐसे में लोगों की लगातार मांग आ रही थी कि यहां ट्रामा सेंटर बनाया जाना चाहिए ताकि घायलों को उपयुक्त उपचार मिल सके। ऐसे में डिप्टी स्पीकर डा. कृष्ण मिड्ढा ने लोगों की मांग पर संज्ञान लिया और मुख्यमंत्री से जींद के लिए ट्रामा सेंटर परियोजना को पास करवाया। जिसे मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी है। जल्द ही अब जींद में ट्रामा सेंटर बनाया जाएगा।
जींद के विकास के लिए 11 परियोजनाएं सीएम के संज्ञान में
हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर एवं जींद से भाजपा विधायक डा. कृष्ण मिड्ढा ने शनिवार को बताया कि जींद के विकास को लेकर बेहद अहम 11 परियोजनाएं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाई गई हैं। जिनमें ट्रामा सेंटर परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है। इसके अलावा जींद में इंस्टीटयूट ऑफ टैक्रोलॉजी (आईआईटी), लगभग 2500 लोगों के बैठने की क्षमता का ऑडिटोरियम जिसमें सामुहिक कार्यक्रम किए जा सकें। पांडू पिंडारा तीर्थ का विकास, पैरामेडिकल कालेज के लिए जगह का अधिग्रहण, जींद में बनाए जा रहे रिंग रोड को पूरा करवाना, लुवास विश्वविद्यालय का रीजनल सेंटर, नंदीशाला के लिए जगह की तलाश, हैबतपुर में बनाए जा रहे मेडिकल कालेज का जल्द से जल्द निर्माण करवाने, शहर के अर्बन एरिया में स्मार्ट गलियां बनवाने, इंडस्ट्रीयल मॉडल टाउनशिपर (आईएमटी) बनाई जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा