सरकार लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है- उपमुख्यमंत्री

महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर के विनाश का कारण हैं-उपमुख्यमंत्री


जम्मू, 05 मार्च । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) को निराश पार्टी बताते हुए उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने बुधवार को कहा कि पीडीपी के हर बयान पर प्रतिक्रिया देना जरूरी नहीं है।

जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पीडीपी अप्रासंगिक हो गई है क्योंकि लोगों ने इसे खारिज कर दिया है। हम रोजाना उनके बयानों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकते। यह सिर्फ खबरों में बने रहना चाहती है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल जम्मू-कश्मीर अपने सामने मौजूद मुद्दों को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार लोगों के जीवन को आसान बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला सरकार वह सभी काम करने की कोशिश कर रही है जो पिछले 10 सालों में नहीं हो पाए। हमने अभी अपने कार्यकाल के 3.5 महीने ही पूरे किए हैं और अभी भी लंबा रास्ता तय करना है।

   

सम्बंधित खबर