बस्तर जिले में मार्च के महीने की गर्मी ने लोगों को किया बेहाल

जगदलपुर, 17 मार्च (हि.स.)। बस्तर जिले में मार्च के महीने में ही गर्मी ने लोगों को बेहाल करना शुरू कर दिया है, अभी से तापमान 37 डिग्री पहुंच चुका है। रात का तापमान 22 डिग्री के आस-पास चल रहा है। सेमवार को शहर के मौसम का मिजाज कुछ इसी तरह का रहा। मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि अप्रैल तक तापमान 40 डिग्री के पार चला जाएगा। आमतौर पर बस्तर जिले में मार्च के महीने में दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री के करीब रहता है, लेकिन इस वर्ष मार्च महिने के शुरुआत से ही तापमान 37 डिग्री के पार पंहुच गया है,और अब 40 के करीब पहुंचने की तैयारी में अग्रसर है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र कहना है कि मार्च में तापमान 40 डिग्री के नीचे ही रहेगा। बस्तर जिले में मार्च के महीने में दिन का तापमान 30 से 32 डिग्री की जगह 38 डिग्री के पंहुच जाने से लोगाें की बेचैनी बढ़ने लगी है। दिन का तापमान में बढाेतरी से दाेपहर में शहर की सडकें सूनी नजर आने लगी है। उल्लेखनीय है कि बस्तर जिले में स्टील प्लांट के शुरू हाेने एवं जिस तरह से पिछले कुछ सालों में बस्तर में तेजी से वनों की कटाई हुई है, उससे लगातार गर्मी बढ़ती ही जा रही है। बस्तर चारो ओर घने वनों से घिरे हाेने से प्रदेश में बस्तर को सबसे कम गर्मी के लिए जाना जाता रहा, लेकिन बीते 2 सालों में जिस तरह से गर्मी तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में आने वाले दिनों में बस्तर वासियों का गर्मी से बुरा हाल होना निश्चित है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे

   

सम्बंधित खबर