विराट शिव गुरु महोत्सव संपन्न, शिव शिष्यों की उमड़ी भीड़

सहरसा, 26 नवंबर (हि.स.)।

जिले के सत्तरकटैया प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत मेनहा गांव में एकदिवसीय विराट शिव गुरु महोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न हो गया। इस विराट शिव गुरु महोत्सव में कोसी, सीमांचल सहित बिहार, उड़ीसा, झारखंड, कलकत्ता एवं पड़ोसी देश नेपाल से हजारों की संख्या में शिव शिष्यों का जुटान हुआ।इस अध्यात्मिक शिव गुरु महोत्सव में शिव शिष्य परिवार के राष्ट्रीय सचिव व श्रीहरिन्द्रानंद व दीदी नीलम के छोटे पुत्र अभिनव आनंद उर्फ मोनू बाबू व दीदी निहारिका कार्यक्रम में पधारकार अपना प्रवचन दिया।

हजारों की संख्या में उमड़ी शिव शिष्यों भीड़ के बीच अपना प्रवचन देते हुए अभिनव आनंद उर्फ मोनू बाबू ने कहा कि आज के वर्तमान दौर में जगतगुरु महादेव को अपना गुरु बनाये और दूसरो को भी बताएं कि इस जगत के गुरु शिव ही है शिव शिष्य होकर व्यक्ति लौकिक एवं परलौकिक के स्वतंत्र सिद्ध होते है। उन्होंने साहब हरिन्द्रानंद व दीदी नीलम के तीन सूत्र को शिव शिष्यों को बताने एवं उसके मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। प्रत्येक व्यक्ति को शिव शिष्य परिवार में जोड़ने का संकल्प लिया। उपस्थित भीड़ के बीच बार-बार कहा जा रहा था कि महादेव आप मेरे गुरु है और मैं आपका शिष्य हूं और दूसरे भी हो सकते है उन्होंने प्रत्येक शिव शिष्यों को ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करने की अपील की और हर घर में शिव चर्चा करने की बात कही गई। और अंत में स्वामी श्रीहरिन्द्रानंद और दीदी नीलम के विचारों को घर-घर तक पहुंचाने का आह्वान किया गया।

विराट शिव गुरु महोत्सव के मुख्य आयोजनकर्ता के रूप में अध्यक्ष रमेश कुमार, मीडिया प्रभारी अमित कुमार मंटू, पूर्व बीडीओ गौतम कृष्ण, अमित कुमार सिंह, डॉ वेणु गोपाल, डॉ अमृता आंनद, डॉ अंशुमन, सुबोध कुमार मिश्र, पंकज गुरुभाई, रामचंद्र गुरुभाई, जयनारायण गुरुभाई, यशोधर ठाकुर, मनोज यादव, दिलीप कामत, बद्री पासवान, अमित कुमार, संजय गुरुभाई, मोनू कुमार, बिमला गुरुबहन, सोनी गुरुबहन, प्रेमलता सहित हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष शिव शिष्यों प्रवचन सुनने महोत्सव में शामिल थे।

हिन्दुस्थान समाचार / अजय कुमार

   

सम्बंधित खबर