जींद : विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने खेली फूलों से होली

जींद, 12 मार्च (हि.स.)। अपोलो रोड स्थित हनुमान मंदिर में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को अनेकों भक्तगणों सहित होली मिलन का कार्यक्रम किया। कार्यक्रम में गरिमामय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक मुरारी की रही। समरसता के पर्व होली का महत्व एवं प्रयोजन जिला समरसता प्रमुख लाभ सिंह ने विस्तारपूर्वक उपस्थित भक्तगणों से सांझा किया।

जिला सत्संग प्रमुख दिनेश ने परिषद् अचार पद्धति के साथ भजनों एवं राष्ट्रभक्ति गीतों से उपस्थित भक्तगणों को परिषद एवं उसके मानदंडों से अवगत कराया। योगाचार्य सूर्य देव ने भक्ति के साथ-साथ दैनिक जीवन में योग को अपनाने का मार्ग प्रशस्त किया। हनुमान आरती के उपरांत सभी भक्तजनों एवं कार्यकर्ताओं ने फूलों की होली सद्भावना के साथ खेली और अंत में प्रसाद वितरण हुआ। कार्यक्रम की व्यवस्था में नगर मंत्री मनिंदर वर्मा, नगर सत्संग प्रमुख चिंतामणि जोशी, बजरंग दल नगर संयोजक मनदीप, नगर बजरंग दल टोली एवं जिला कोषाध्यक्ष पोरस सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर