पांवटा साहिब में बढ़ते आवारा पशुओं और बंदरों के आतंक पर समाधान की मांग, धौलाकुआं में कृषि महाविद्यालय खोलने की अपील

नाहन, 11 मार्च (हि.स.)। हिमाचल किसान सभा और संयुक्त किसान मोर्चा साहिब का एक प्रतिनिधिमंडल आज पांवटा साहिब के एसडीएम से मिला और उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल ने पांवटा साहिब में बढ़ती आवारा पशुओं की संख्या और बंदरों के आतंक से आम जनता को हो रही परेशानियों पर चिंता व्यक्त की और शीघ्र समाधान की मांग की।

इसके साथ ही किसानों ने धौलाकुआं में कृषि अनुसंधान कॉलेज की स्थापना की मांग भी उठाई। उन्होंने बताया कि कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर का धौलाकुआं परिसर हिमाचल प्रदेश का सबसे पुराना कृषि केंद्र है, जो सभी आवश्यक मानकों को पूरा करता है। क्षेत्र में कृषि शिक्षा के लिए कोई सरकारी संस्थान न होने के कारण सिरमौर, सोलन, शिमला और किन्नौर के छात्रों को उच्च कृषि शिक्षा प्राप्त करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

प्रतिनिधिमंडल ने यह भी कहा कि धौलाकुआं परिसर में पहले से मौजूद कृषि विभाग और विश्वविद्यालय के खाली पड़े भवनों का उपयोग किया जा सकता है, जिससे सरकार पर अतिरिक्त वित्तीय बोझ भी नहीं पड़ेगा। उन्होंने सरकार से इस प्रस्ताव को प्राथमिकता देने की अपील की, ताकि सिरमौर के छात्र कृषि शिक्षा प्राप्त कर प्रदेश और देश की सेवा में अपना योगदान दे सकें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर