एम एस आई इंटर कॉलेज में चल रहे हाकी कोचिंग समर कैंप का हुआ समापन

प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित*प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित*प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित*प्रतिभागी खिलाड़ियों को प्रबंधक ने प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर किया सम्मानित*

गोरखपुर, 28 जून (हि.स.)। मियां साहब इस्लामिया इंटर कॉलेज ने तमाम नेशनल व इंटरनेशनल खिलाड़ी स्कूल से निकलकर देश का नाम रोशन किए हैं। हॉकी के खेल को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज द्वारा लगातार प्रयास भी किया जाता है, 26 मई से शुरू हुआ हॉकी कोचिंग समर कैंप का आज समापन हुआ । जिसके मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रबंधक महबूब सईद हारिस विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद, पूर्व प्रधानाचार्य जफर अहमद खान रहे।

कार्यक्रम के आयोजक वली अली समन्वयक ,सुहेल अहमद एन पी गौंड़ की देख रेख में 40 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। सभी खिलाड़ियों को प्रबंधक प्रधानाचार्य द्वारा प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर उन्हें सम्मानित किया गया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई।

प्रबंधक महबूब सईद हारिस ने कहा कि हॉकी समर कैंप में बच्चों को कॉलेज के नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने इन्हें अच्छी शिक्षा दिया है और हॉकी की खेलने के गुण को भी सिखाया है। खेल के प्रति बच्चों को प्रोत्साहन करने के लिए टूर्नामेंट भी कराया जाता है।

प्रधानाचार्य मुख्तार अहमद ने कहा कि समर कैंप में बच्चों को हॉकी का स्पेशल कोचिंग कराई गई है बच्चों को अच्छा सीखने को मिला क्योंकि कॉलेज के अनुभवी खिलाड़ियों द्वारा इन्हें ट्रेनिंग दी गई है।

इस मौके पर गुलाम सरवर ,एस वाई जफर, हमजा खान ,रईस अहमद, वसीम ,शमीम, अमीरुद्दीन अंसारी, सैयद शहाब, दराव अख्तर, आमिर खान उर्फ सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर