कृष्ण राधा गोपी की वेशभूषा में टाइनी स्कॉलर्स स्कूल के नन्हे बच्चों की प्रस्तुतियों ने मोहा
- Neha Gupta
- Aug 14, 2025

कठुआ 14 अगस्त । टाइनी स्कॉलर्स स्कूल कठुआ का बचपन विंग भक्ति, आनंद और रंगों से सराबोर हो उठा और कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर को बड़े उत्साह के साथ मनाया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल की एमडी मैडम मनीषा गुप्ता, समन्वयक मोनिका शर्मा और शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसने इस जीवंत उत्सव की शुरुआत को चिह्नित किया। पूरा वातावरण भगवान कृष्ण के दिव्य आकर्षण से गूंज उठा जब प्री-नर्सरी से यूकेजी तक के छात्र छोटे कृष्ण, राधा और गोपी के रूप में सुंदर वेशभूषा में आए। उत्सव में मनमोहक नृत्य प्रदर्शन, कृष्ण जन्म की आनंदमय जानकी, गोपियों के साथ मनमोहक रासलीला, रोमांचक कंस वध और प्रेरक कृष्ण उपदेश शामिल थे। अपने संबोधन में मनीषा गुप्ता ने बच्चों को तैयार करने में शिक्षकों के ईमानदार प्रयासों, अभिभावकों के पूरे दिल से समर्थन और छात्रों की उत्साही भागीदारी की सराहना की। उन्होंने सभी शिक्षकों और समन्वयक मोनिका शर्मा को इस सुंदर और सार्थक समारोह को प्रस्तुत करने के लिए बधाई दी, जिसने न केवल मनोरंजन किया बल्कि युवा मन में सांस्कृतिक मूल्यों का भी संचार किया।
---------------



