पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगीः एलजी
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

श्रीनगर, 22 अप्रैल (हि.स.)। आज दोपहर बैसरन इलाके में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा बलों ने पहलगाम इलाके में बड़े पैमाने पर आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया है।
जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आतंकवादियों को बेअसर करने के लिए आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा, पूरा देश गुस्से में है और हमारे सुरक्षा बलों का खून खौल रहा है। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि पहलगाम हमले के अपराधियों को उनके जघन्य कृत्य के लिए बहुत भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।
आज दोपहर पहलगाम के बैसरन इलाके में आतंकवादियों ने पर्यटकों के एक समूह पर हमला किया जिसमें कई लोगों के हताहत होने की खबर है। हालांकि मृतकों की संख्या के बारे में आधिकारिक पुष्टि अभी भी नहीं हुई है। हमले के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सभी सुरक्षा एजेंसियों के साथ तत्काल बैठक करने के लिए श्रीनगर के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने सऊदी अरब की यात्रा पर गए प्रधानमंत्री मोदी को भी फोन पर घटना के बारे में जानकारी दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह