कोतवाली में सत्यापन कराने को लगी भीड़

पौड़ी गढ़वाल, 25 नवंबर (हि.स.)। सत्यापन नहीं कराने वालों के खिलाफ पुलिस ने सख्त रूख अपना लिया है। बीते दिनों पुलिस ने लोअर बाजार में सत्यापन नहीं कराने पर 4 मकान मालिकों का चालन किया था। जिसके बाद मंगलवार को पुलिस सत्यापन करवाने के लिए कोतवाली मे लोगों की भीड़ उमड़ी रही। इससे पूर्व बीते दिनों पुलिस ने शहर में सत्यापन अभियान चलाकर किराएदारों का सत्यापन नहीं करने पर चार मकान मालिकों का चालान किया था। जिसके बाद सत्यापन करवाने के लिए कोतवाली पहुंचने लगे हैं।

कोतवाल रविंद्र नेगी ने बताया कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की ओर से लगातार बाहरी लोगों का सत्यापन किया जा रहा है। कहा कि पुलिस सत्यापन नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / कर्ण सिंह

   

सम्बंधित खबर