
मुंबई, 17 मार्च (हि.स.)। दक्षिण मुंबई स्थित दादर के शिवाजी पार्क मैदान में धूल प्रदूषण की समस्या ने फिर विकराल रूप धारण कर लिया है। यहां की इमारतों, पेड़ और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां लाल मिट्टी से ढंकी पाई जा रही हैं। पार्क के आस-पास रहने वाले लोगों ने खांसी और सांस लेने में तकलीफ जैसी दिक्कतें बढ़ने की शिकायतें की हैं।
शिवाजी पार्क मैदान से उड़ने वाली धूल को लेकर लंबे समय शिकायतें दर्ज कराई जाती रही हैं। मैदान की ऊपरी परत पर लाल मिट्टी डाली गई है। खासकर गर्मियों के दिनों में लाल मिट्टी धूल बनकर उड़ने लगती है. मिट्टी के महीन कण हवा में मिल जाते हैं, जिससे इलाके में धूल प्रदूषण होता है। मनपा उपायुक्त (पर्यावरण) राजेश तम्हाणे बताते हैं कि मैदान को हरा-भरा बनाने की परियोजना को वार्ड स्तर पर लागू किया जाएगा। जल्द ही 80 लाख रुपये के फंड को मंजूरी मिलेगी। इसके बाद काम शुरू हो जाएगा। मैदान में घास और पेड़ पौधे लगाकर मिट्टी कणों के उड़ने से रोका जाएगा। स्थानीय लोगों का कहना है कि अपने शुरुआती वर्षों में, शिवाजी पार्क में रेतीली मिट्टी थी, जो भारी होने के कारण वर्तमान लाल मिट्टी की तरह हवा में नहीं उड़ती थी। लेकिन अंतराल में पार्क का सौंदर्यीकरण किया गया.जिसमें घास लगाने और क्षेत्र को नया रूप देने की कोशिश की गई। मुंबई मनपा ने लाल मिट्टी की परत चढ़ा दी। लगभग 400 ट्रक लाल मिट्टी मैदान में डाली गई थी। पहले कुछ महीनों के बाद, मिट्टी के छोटे कण हवा में तैरने लगे। बारिश के दौरान धूल नहीं उड़ती लेकिन अन्य दिनों समस्या खड़ी हो जाती है। गर्मियों में तो धूल प्रदूषण की समस्या विकट हो जाती है।
महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एमपीसीबी) और बीएमसी इसका प्रभावी समाधान निकालने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक कोई स्थाई हल नहीं निकल सका है। एमपीसीबी के निर्देशानुसार बीएमसी ने इस समस्या से निपटने के लिए घास लगाकर मैदान को हरा-भरा बनाने का फैसला किया है। इस परियोजना पर 80 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। यह पार्क 28 एकड़ में फैला हुआ है। मैदान में खेल-कूद, सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहा है। यहां से सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज क्रिकेटर निकले हैं और यह कई महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाओं का केंद्र रहा है। यहां लोग सुबह-शाम सैर सपाटे के लिए आते हैं। लेकिन अब यह मैदान धूल प्रदूषण को लेकर सुर्खियों में है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार