आपकी सरकार, आपके द्वार के तहत लगे शिविर हजारों लोगों की समस्‍याओं का हुआ समाधान

रांची, 29 नवंबर (हि.स.)। सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत शनिवार को आयोजित कैंप में जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न स्थानों पर जनसेवा शिविर लगाया गया।

इसमें हजाारों लोगों की पेंशन, आवास, धोती-साड़ी, दाखिल-खारिज, आधार-पैन, स्वास्थ्य सुविधाएं सहित अन्‍य समस्‍याओं का समाधान किया गया।

साथ उन्‍हें योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

जिले में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत अब तक का सबसे बड़ा जनसेवा अभियान संपन्न हो गया। इसके तहत झारखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने के रजत जयंती वर्ष में पूरे रांची जिले में अब तक का सबसे बड़ा जनसेवा अभियान चलाया गया। ग्रामीण क्षेत्रों की पंचायतों से लेकर रांची नगर निगम के विभिन्न वार्डों में जनसेवा शिविर लगाए गए, जहां लोगों की भारी भीड़ देखी गई।

जिले में जिन इलाकों में शिविर लगाया गया उनमें नवागढ़ (अनगड़ा), हरातु (अनगड़ा), हेसातु (अनगड़ा), कुच्चु (अनगड़ा), करोंजी (बेड़ो)- घाघरा (बेड़ो), ईटा (बेड़ो), तुन्जू (बुण्डू)-

ताउ (बुण्डू), सारले (बुढ़मू)- खखरा (बुढ़मू), चोरेया (चान्हो)-

तरंगा (चान्हो), रानीखटंगा (ईटकी), मेसरा पूर्वी (कांके), मेसरा पश्चिमी (कांके), डुमरदगा (कांके), खटंगा (कांके), राय (खलारी)-

बमने (खलारी), सापुकेरा (लापुंग), मुड़मा (माण्डर) सहित अन्यक इलाके शामिल हैं। इसके अलावा रांची के कई वार्डों में भी शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में दी गई ये सुविधाएं

इन शिविरों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन (वृद्धावस्था, विधवा, दिव्यांग) के सैकड़ों नवीन और लंबित स्वीकृति पत्रों का वितरण, सोना-सोबरन धोती-साड़ी-लुंगी योजना के तहत हजारों लाभुकों को धोती, साड़ी एवं लुंगी का वितरण और दिव्यांगजनों को ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, श्रवण यंत्र का वितरण किया गया। इसके अलावा दाखिल-खारिज शुद्धि पत्र, लगान रसीद, जाति, आय, आवासीय प्रमाण-पत्रों का त्वरित निष्पादन सहित लोगों को अन्य सेवाएं दी गईं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर