धमतरी : औद्योगिक क्षेत्रों में भूखण्ड आबंटन की प्रक्रिया जारी, तेजी से होगा कार्य
- Admin Admin
- Nov 19, 2025
धमतरी, 19 नवंबर (हि.स.)। धमतरी: जिले में औद्योगिक विकास को नई दिशा देने तथा निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से धमतरी-रायपुर इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के अंतर्गत विकसित दो नए औद्योगिक क्षेत्र-श्यामतराई एवं जी-जामगांव में औद्योगिक प्रयोजन के लिए भूमि आवंटन की ऑनलाइन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी। इसी क्रम में कलेक्टर की अध्यक्षता में एमएसएमई कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें उद्यमियों को योजना एवं आवंटन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई।
कार्यशाला एवं बिडिंग के प्रथम चरण में निवेशकों की ओर से विशेष उत्साह देखा गया। परिणामस्वरूप औद्योगिक क्षेत्र श्यामतराई में लगभग शत-प्रतिशत भूखण्डों के आवंटन प्रस्ताव स्वीकृत कर लिए गए हैं। वहीं, जी-जामगांव औद्योगिक क्षेत्र में आधे से अधिक भूखण्डों के लिए उद्योग स्थापना संबंधी प्रस्ताव स्वीकृत हुए हैं, जिससे जिले में औद्योगिक गतिविधियों के तेजी से विस्तार का मार्ग प्रशस्त हुआ है। शेष भूखण्डों के आवंटन के लिए द्वितीय चरण की बिडिंग प्रक्रिया 17 नवंबर 2025 से प्रारंभ हो चुकी है। इच्छुक निवेशक निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिले में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास, आधारभूत संरचना के विस्तार तथा निवेश-अनुकूल वातावरण के निर्माण से धमतरी जिला नए निवेशकों के लिए आकर्षण का प्रमुख केंद्र बनकर उभर रहा है। इससे जिले में निवेश को बढ़ावा मिलने के साथ ही रोजगार के नए अवसर भी तेजी से सृजित हो रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



