सपा विधायक के बहनोई के घर चोरी करने वाला तीसरा आरोपित भी गिरफ्तार, दो फरार

कानपुर, 12 अप्रैल(हि.स.)। सपा विधायक नसीम सोलंकी के बहनोई के घर में चोरी करने वाले तीसरे आरोपित सूरज वर्मा उर्फ काली को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शातिर के पास से तमंचा, कारतूस और एक लाख 85 हजार रुपये बरामद किए हैं। वारदात को अंजाम देने वाला सरगना अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिशें दे रही है। यह जानकारी शनिवार को डीसीपी ईस्ट श्रवण कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।

बीती सात फरवरी को जाजमऊ थाना क्षेत्र के डिफेंस कॉलोनी समाजवादी पार्टी विधायक नसीम सोलंकी के बहनोई जावेद आलम के घर से करीब एक किलो सोने के आभूषण और ढाई लाख रुपये नगदी समेत अन्य कीमती सामान चोरी हो गया था। यह सारी घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया था। साथ ही सीसीटीवी जांचने पर पता लगा कि नकाबपोश स्कॉर्पियो कार सवार शातिरों ने घटना को अंजाम दिया था।

पुलिस ने 25 फरवरी को इस चोरी में शामिल दो आरोपितों विक्रम उर्फ विक्की, सागर उर्फ गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। पूछताछ में दोनों ने बताया था कि उनके इस गिरोह में हर्षित सोनी, सूरज उर्फ काली, नीरज चौहान उर्फ छोटू शामिल थे। घटना के करीब दो महीने बाद दबौली गांव उद्योग नगर में रहने वाले शातिर सूरज वर्मा उर्फ काली को कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग के जाजमऊ पुल से गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शातिर के पास से तमंचा, कारतूस और एक लाख 85 हजार रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने आगे बताया कि इस घटना में हर्षित सोनी और नीरज चौहान उर्फ छोटू अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप

   

सम्बंधित खबर