
पुलिस ने केस दर्ज करके छानबीन शुरू की
हिसार, 2 अप्रैल (हि.स.)। जिले के उकलाना थाना क्षेत्र में लिफ्ट देने के बाद
बाइक सवार दो युवकों ने एक मैकेनिक से मोबाइल, नगदी
व कागजात छीन लिए और फरार हो गए। पीड़ित मैकेनिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
पुलिस को दी शिकायत में दौलतपुर गांव निवासी सूरज ने बुधवार को बताया कि वह
हिसार में ऑटो मेकेनिक का काम करता है। काम के बाद शाम को घर वापस आ जाता है। वह हिसार
में काम करने के बाद गांव में वापस आ रहा था। इस दौरान वह बरवाला दौलतपुर मोड़ पर वाहनों
का इंतजार कर रहा था। सूरज ने पुलिस को बताया कि बरवाला दौलतपुर मोड़ पर एक अन्य लड़का
उसके पास आया और कहा कि इस समय गांव में जाने वाले वाहन कम मिलते हैं। उसने बताया कि
कुछ देर बाद रात के करीब 8:15 बजे एक पलसर मोटरसाइकिल पर सवार एक युवक आया। वहां पर
खड़े युवक ने उसे लिफ्ट देने की पेशकश की और बाइक वाले ने बैठने की अनुमति दी।
सूरज ने बताया कि जैसे ही वह अपने गांव के नजदीक नहर के पास पहुंचा तो बाइक
रोक दी और कहा कि उसे फ्रैश होना है। इसके बाद तीनों बाइक से उतर गए और तभी मोटरसाइकिल
चालक ने उसकी जेब से 250 रुपए, एक ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बस पास,
एटीएम कार्ड और अन्य दस्तावेज छीन लिए। इसके अलावा, दूसरे युवक ने उसका मोबाइल भी छीन
लिया और दोनों युवक बाइक लेकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ने बताया कि वह बाइक का नंबर नहीं देख सका और आरोपी युवकों के नाम-पते
भी मालूम नहीं हैं। उकलाना पुलिस ने सूरज की शिकायत पर अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ
लिफ्ट देकर लूटपाट करने के आरोप में विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है और
मामले की जांच शुरू कर दी है। अभी लुटेरों का पता नहीं चल पाया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर