धमतरी : जिला अस्पताल में बन रहे निर्माणाधीन ट्रामा इकाई के कार्य में लाई जाए तेजी: कलेक्टर
- Admin Admin
- Nov 29, 2025

धमतरी, 29 नवंबर (हि.स.)। जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन ट्रामा इकाई का 29 नवंबर को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों के प्रगति की जानकारी ली और विभाग के अधिकारियों को रूकी हुई किश्त जारी के लिए मांग पत्र भेजने के निर्देश दिए।
जिला अस्पताल धमतरी परिसर में ट्रामा इकाई का निर्माण कार्य 20 जून 2024 से शुरू किया गया है। इसके बनने से धमतरी सहित पड़ोसी बालोद, कांकेर, गरियाबंद जिले के गंभीर मरीजों को उपचार में सुविधा मिलेगी। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह में ट्रामा इकाई बन कर तैयार होने की संभावना जताई गई थी। लेकिन बजट का किश्त जारी नहीं होने से निधि (फंड) के अभाव में अंतिम चरण का काम धीमी गति से चल रहा है। वर्तमान में भवन के चारों ओर के दीवारों की पेटिंग का काम चल रहा हैं। बजट जारी नहीं हो से लिफ्ट का काम रूका हुआ है। शनिवार को कलेक्टर अबिनाश मिश्रा जिला अस्पताल पहुंचे थे।
इस दौरान उन्होंने परिसर में निर्माणाधीन ट्रामा इकाई का निरीक्षण कर कार्यों के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अंतिम किश्त बाकी हैं। फंड की जल्द व्यवस्था की जाएगी। इसे शीघ्र पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि लोगों को इसका लाभ मिल सके। जिला अस्पताल परिसर के पेड़ों में बैठे बगुला पक्षी के कारण होने वाले दुर्गंध को देखते हुए पेड़ों की छटाई करने के निर्देश दिए हैं। सामने गार्डन को अच्छे से विकसित कर लोगों के बैठने की समुचित व्यवस्था करने के लिए कहा। मालूम हो कि ट्रामा सेंटर बनने से जिला अस्पताल आने वाले गंभीर मरीजों को उपचार की विशेष सुविधा मिलेगी। इस ट्रामा केंद्र में अत्याधुनिक संसाधनों एवं विशेषज्ञों की टीम द्वारा 24 घंटे मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाएगी। इस इकाई के भूतल में आपातकालीन वार्ड, ट्रामा सेंटर, फिजियोथेरेपी लैब एवं जिला क्षय रोग केंद्र (डीटीसी सेंटर) बनाया जाएगा। प्रथम तल में बर्न वार्ड, कार्डिक केयर यूनिट (सीसीयू) एवं आइसोलेशन वार्ड, मीटिंग सह ट्रेनिंग हाल बनाया जाएगा। द्वितीय तल हमर लैब और ट्रू नाट लैब बनाया जाएगा। इस भवन में मरीजों के लिए 50 बेड स्थापित किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी सीएमएचओ डा आदित्य सिन्हा, सिविल सर्जन डा अरुण कुमार टोंडर, डीपीएम डा प्रिया कंवर, आरएमओ डा तेजस शाह, सहायक नेत्र अधिकारी डा गुरुशरण साहू, सलाहकार गिरीश कश्यप, जीवन दीप समिति के शिवा प्रधान सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
हिन्दुस्थान समाचार / रोशन सिन्हा



