चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में गंगा में गिरा था युवक, दो दिन बाद बरामद हुआ सड़ा-गला शव

फरक्का, 31 मई (हि.स.) ।ईद पर घर लौटते वक्त गंगा नदी के किनारे तस्वीर खींचने के दौरान एक युवक की जान चली गई। यह दर्दनाक हादसा गुरुवार को मुर्शिदाबाद जिले के फरक्का में हुआ था। शनिवार को उसका सड़ा गला शव बरामद किया गया है। मृतक की पहचान मालदा जिले के मथुरापुर पाठानपाड़ा निवासी 27 वर्षीय शेख शफीकुल के रूप में हुई है, जो मुम्बई में प्रवासी श्रमिक के रूप में कार्य करता था।

शफीकुल गुरुवार को कुर्बानी ईद के मौके पर 'कर्मभूमि एक्सप्रेस' से अपने घर लौट रहा था। उसके साथ उसके पिसी (फुफेरी बहन) का बेटा रमजान खान और तीन अन्य परिचित भी मौजूद थे। जब ट्रेन फरक्का स्टेशन पार करने के बाद सिग्नल के इंतजार में फरक्का बैराज के ऊपर रुकी, तो शफीकुल डिब्बे से उतरकर गंगा नदी के दृश्य की तस्वीर लेने चला गया।

इसी दौरान ट्रेन अचानक चल पड़ी। शफीकुल तेज़ी से डिब्बे में चढ़ने की कोशिश करने लगा, लेकिन उसका संतुलन बिगड़ गया और सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद वह गंगा में गिर पड़ा। उसके साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे।

घटना की जानकारी मिलते ही न्यू फरक्का जंक्शन स्टेशन की आरपीएफ और जीआरपी की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं और तलाशी अभियान चलाया, लेकिन गुरुवार को उसका शव नहीं मिल सका।

शनिवार सुबह फरक्का बैराज के 28 नंबर स्लुइस गेट के पास एक सड़ा-गला शव पानी में तैरता हुआ मिला। सूचना मिलते ही फरक्का थाने की पुलिस वहां पहुंची और शव को बरामद कर जंगीपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। परिजनों को सूचना दे दी गई है और शव का पोस्टमॉर्टम कराए जाने की प्रक्रिया जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर