
हुगली, 31 मार्च (हि. स.)। हुगली जिले के आरामबाग में तिरोल ग्राम पंचायत के शिवतला इलाके में सोमवार को शराब के खिलाफ महिलाओं का आक्रोश देखने को मिला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अपने नशेड़ी पतियों से परेशान महिलाओं ने सोमवार को इलाके में अवैध रूप से शराब की डिलीवरी कर रहे टोटो से महिलाओं ने शराब की बोतलें उठाकर सड़क पर फेंक दिया। महिलाओं ने एक-एक कर कई पेटी शराब सड़क पर फेंक दी। पूरी सड़क पर चारों ओर कांच के टुकड़े बिखर गए। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची।
पुलिस को देखकर महिलाएं भी क्रोधित हो गईं। कुछ महिलाएं भी टूटी बोतलें लेकर पुलिस की ओर दौड़ती दिखीं। पुलिसकर्मियों ने हेलमेट पहनकर महिलाओं को शांत करने का प्रयास किया।
ग्रामीणों का आरोप है कि, तिरोल ग्राम पंचायत के मोइग्राम में लंबे समय से अवैध शराब की बिक्री चल रही है। उनका दावा है कि गांव में शराब का कारोबार पुलिस के एक हिस्से और आबकारी विभाग के एक हिस्से द्वारा चलाया जाता है। गांव के पुरुष शराब की लत में पड़कर अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद कर रहे हैं। यहां तक आरोप है कि शराब पीकर घर लौटने पर महिलाओं की पिटाई भी की जाती है। इस बार महिलाओं ने पुलिस को बार-बार इसकी सूचना दी, लेकिन कुछ नहीं हुआ।
बसंती रॉय और मीता रॉय ने कहा कि हम खेतों में, घरों में काम करके अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं। अगर हमारे पति तीन सौ रुपए कमाते हैं, तो वे ढाई सौ रुपए की शराब पी जाते हैं और घर आकर हमे प्रताड़ित करते हैं। पुलिस को बताने से भी कोई फायदा नहीं हुआ। मैं इसे अब और बर्दाश्त नहीं करूंगी।
हालांकि, आबकारी विभाग से किसी ने भी इस मामले पर खबर लिखे जाने तक कुछ नहीं कहा था। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि महिलाएं शराब के खिलाफ प्रदर्शन कर रही थीं। शीघ्र ही आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय