बड़े भाई के प्रेम विवाह से नाराज युवक जान देने के लिए रेलवे स्टेशन पहुंचा, जीआरपी ने पकड़ा
- Admin Admin
- Apr 22, 2025

औरैया, 22 अप्रैल (हि. स.)। उत्तर मध्य रेलवे के कानपुर टूंडला रेल खंड पर स्थित फफूंद रेलवे स्टेशन पर एक युवक अपने बड़े भाई के प्रेम विवाह से नाराज होकर मंगलवार को ट्रेन के आगे जान देने को पहुंचा। राजकीय रेलवे पुलिस ने उसके इरादे भांप लिए और उसको अपनी गिरफ्त में ले लिया।
दौलतपुर में रहने वाला चंद्रप्रताप कुशवाहा (29) ने साढ़े तीन साल पहले गांव की ही खुशबू से प्रेम विवाह कर लिया था। इस कारण उनका छोटा भाई राजवीर कुशवाहा (25) नाराज चल रहा था। चंद्रप्रताप अपनी पत्नी के साथ घर लौटे। राजवीर ने उन्हें घर में प्रवेश करने से मना कर दिया। इस पर बड़े भाई की पत्नी ने परिवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी।
इससे नाराज होकर राजवीर आत्महत्या करने फफूंद रेलवे स्टेशन पहुंच गया। जीआरपी चौकी इंचार्ज इम्तियाज अहमद ने गश्त के दौरान प्लेटफॉर्म नंबर एक-दाे पर राजवीर को संदिग्ध अवस्था में बैठा देखकर पूछताछ की। उसके इरादे काे भांपते हुए जीआरपी ने तुरंत राजवीर को हिरासत में लेकर चौकी ले आये। चंद्रप्रताप भी अपनी पत्नी के साथ छोटे भाई की तलाश में स्टेशन पहुंच गया। दोनों भाई फिलहाल जीआरपी चौकी में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार