प्रेमी के साथ शादी के लिए दोहिती ने ही की थी नाना के घर चोरी, दस लाख के आभूषण बरामद

चित्तौड़गढ़, 12 मार्च (हि.स.)। शहर के सिंचाई नगर, कीरखेडा स्थित एक मकान में हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया। मामले में दो महिला सहित कुल तीन आरोपिताें को गिरफ्तार किया है। इनसे चोरी का सम्पूर्ण माल करीब 10 लाख रुपये के सोने व चांदी के आभूषणों के अलावा नकदी भी बरामद हुई है। प्रार्थी की दोहिती ने ही मकान में किराए से रह रही अपनी सहेली व उसके पति के साथ मिल कर चोरी की थी। दोहिती ने प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने के लिए पैसों की जरूरत होने से चोरी करना स्वीकार किया। वहीं पचास-पचास हजार रुपये के लालच में आकर किराएदार ने वारदात को अंजाम दिया था।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि शहर के सिंचाई नगर कीरखेडा निवासी शंकरलाल पुत्र घीसुलाल माली ने कोतवाली थाने पर रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि दिन के समय उसके सुने मकान में चोरी की वारदात हुई है। घर पर उसकी दोहती निर्मला अकेली थी, लेकिन वह भी अपनी किराएदार सहेली कोमल उपाध्याय के साथ कोचिंग करने गई थी। दोपहर करीब एक बजे घर लौटी और चोरी की जानकारी दी थी। अज्ञात बदमाश घर का ताला तोड़ कर करीब 10 तोला सोने के व डेढ किलो चांदी के आभूषण तथा 10 हजार रुपये नगद चुरा कर ले गए। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस अधीक्षक विनय चौधरी, कोतवाल भवानी सिंह मय जाप्ते के मौके पर पहुंचे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर जांच एएसआई नवरंग लाल को दी गई। कोतवाली थाना पुलिस व साइबर सेल की टीम ने वारदात स्थल का निरीक्षण किया गया। पुलिस जांच में प्रार्थी की दोहिती निर्मला उर्फ नीमा पुत्र कैलाश माली व उसकी किराएदार सहेली कोमल उपाध्याय पत्नी दीपक कुमार की संदिग्ध भूमिका सामने आई। इस पर दोनों को डिटेन कर पूछताछ की। इसमें दोनों ने चोरी की वारदात करना स्वीकार किया। चोरी किए गहने व नकदी कोमल उपाध्याय ने अपने पति दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय को देना बताया। इस पर तीनों आरोपिताें सिंचाई नगर कीर खेडा निवासी निर्मला उर्फ नीमा पुत्री कैलाश माली, डगला का खेडा हाल किराएदार कोमल पत्नि दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय एवं। इसके पति दीपक कुमार उर्फ राजकुमार पुत्र मदनलाल उपाध्याय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित दीपक कुमार उर्फ राजकुमार उपाध्याय की निशादेही से चोरी किए सोने के 10 तौला वजनी आभूषण, चांदी का कन्दौरा व कडे करीब डेढ किलो वजनी एवं आठ हजार रुपए की नकदी बरामद कर ली। आरोपित निर्मला से कुंदे तोड़ने में प्रयुक्त हथौड़े को बरामद किया हैं।

नकदी के लालच में भटक गया दंपती का मन

पुलिस पूछताछ में आरोपित निर्मला ने बताया कि वह उसके प्रेमी के साथ भाग कर शादी करने वाली थी। ऐसे में उसे पैसों की जरूरत होने की वजह से चोरी को अंजाम दिया। आरोपित कोमल व दीपक ने पचास- पचास हजार रुपये के लालच में चोरी करने व आभूषण को छिपाने में निर्मला का साथ दिया। गिरफ्तार आरोपित दीपक को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर