गुवाहाटी के पल्टन बाजार नेपाली मंदिर में चोरी, दानपात्र से बड़ी रकम की चोरी

गुवाहाटी, 22 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी महानगर के पल्टन बाजार इलाके में स्थित नेपाली मंदिर में बीती रात चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने मंदिर की ऊपरी हिस्से से प्रवेश कर वहां रखे दो दानपात्र तोड़ दिए और उसमें रखी बड़ी रकम लेकर फरार हो गए।

पलटन बाजार के थाना प्रभारी ने शुक्रवार को बताया कि पूरी घटना मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और चोरों की तलाश में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर