सर्राफा व्यापारी के घर सवा करोड़ रुपये की चोरी का खुलासा, दो चोर गिरफ्तार
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। नवाबगंज थाना क्षेत्र में साल 2024 के अंतिम दिन 31 दिसंबर को चोरों ने सर्राफा व्यापारी की दुकान को निशाना बनाते हुए एक करोड़ पच्चीस लाख रुपए के आभूषणों समेत नकदी की चोरी की थी। सेंट्रल जोन की पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों और सर्विलांस की सहायता से घटना के एक सप्ताह के अंदर चोरों को धर दबोचा है। यह दोनों ही चोर गंगा बैराज बिठूर रोड स्थित गोपालपुरवा तिराहे से गिरफ्तार किए गए हैं।
नवाबगंज सर्राफा बाजार स्थित जुगल किशोर अपने तीन मंजिला मकान में पत्नी नैना और दो बेटों के साथ रहते हैं। जबकि घर के नीचे ही उनकी श्री स्वामी दरबार हरिशंकर के नाम से आभूषणों की दुकान है। 30 दिसंबर की रात वह अपनी दुकान बंद कर गुमटी स्थित अपने एक रिश्तेदार के घर चले गए थे। जहां पर उनकी पत्नी और बच्चे पहले से ही रुके हुए थे। रात का वक्त हो जाने की वजह से वह घर वापस नहीं लौटे, अगली सुबह मंगलवार को जब वह वापस अपने घर पहुंच कर घर का मुख्य दरवाजा खोला तो नजारा देख उनके होश उड़ गए। दुकान और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। तब जाकर उन्हें यह जानकारी हुई कि उनके घर करोड़ों रुपए की चोरी हो चुकी है।
सोमवार को पुलिस उपायुक्त मध्य दिनेश त्रिपाठी ने चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने इसे एक चैलेंज के रूप में लेकर नवाबगंज और उसके आसपास लगे सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए। जिस आधार पर इन दोनों संदिग्धाें को गंगा बैराज बिठूर रोड पर गोपालपुरवा तिराहे से वाहन चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। सख्ती से पूछताछ में इन्हाेंने चाेरी की घटना काे कबूल कर लिया और इन दोनों के पास से चोरी का नब्बे फीसदी से ज्यादा का माल बरामद कर लिया गया है। पकड़े गए दोनों आरोपित दलवीर लोधी राजपूत एटा का रहने वाला जबकि दूसरा विश्वनाथ कुशवाहा हृदयपुर थाना बिठूर का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान आरोपितों ने बताया कि दुकान में चोरी करने से पहले रेकी कर जानकारी जुटाई फिर घर पर कोई ना होने का मौका देख चोरी की घटना को अंजाम दिया। इन पर पहले से ही चोरी के कई मुकदमे दर्ज हैं। आरोपित दलवीर चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस ने दोनों ही आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Rohit Kashyap