नैनीताल में चुनौतियां ही चुनौतियां, पर भाजपा की ओर से नहीं: खेतवाल
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
नैनीताल, 30 दिसंबर (हि.स.)। नैनीताल नगर पालिका की अध्यक्ष पद की कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. सरस्वती खेतवाल ने सोमवार को अपना नामांकन कराया।
इस अवसर पर चुनौतियों से संबंधित पूछे गये प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि नैनीताल शहर में सफाई की समस्या सहित चुनौतियां ही चुनौतियां हैं। अलबत्ता यह भी कहा कि भाजपा की ओर से वह कोई चुनौती नहीं मानती हैं। मानती भी हैं तो थोड़ा-बहुत।
उन्होंने कहा कि नैनीताल के बाजारों के इतर ऊपरी क्षेत्रों में काफी गंदगी रहती है। साथ ही झील में ऊपर से बहकर आने वाली गंदगी की सफाई भी बड़ी चुनौती है। उन्होंने सफाई, टैक्सी बाइक व पार्किंग की समस्या का समाधान है। वह नगर पालिका में आएंगी तो हर वार्ड में सफाई कर्मियों को लेकर स्वयं जाएंगी। उन्होंने पालिका आवासों की समस्या पर सभी लोगों-संस्थाओं-संगठनों के लोगों की राय के आधार पर कार्य करेंगी। पालिका की आय बढ़ाने के प्रश्न पर कहा कि पालिका मंे बैठकर ही इस बारे में सोचा जाएगा।
इससे पूर्व उन्होंने दो सेटों में अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। उनके नामांकन में किसन सिंह नेगी, नासिर खां आदि प्रस्तावक के रूप में रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी