केंद्र की मान्यता के बाद ठाणे मेट्रो की नींव रखे जाने के आसार,1400करोड़ रु मंजूर

मुंबई,15 जून ( हि.स.) । राज्य में शिंदे की सरकार बनने के बाद एकनाथ शिंदे द्वारा ठाणे शहर की अंतर्गत मेट्रो रेल शुरू किए जाने के प्रयासों के बाद केंद्र सरकार द्वारा इसे कानूनी मान्यता प्रदान करने के बाद प्रतीत होता है कि ठाणे मेट्रो रेल की अब जल्द ही बुनियाद रखी जाएगी। ठाणे के सांसद नरेश म्हस्के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से ठाणे की निजी मेट्रो के लिए शुरुआत में ही 1400करोड़ रुपए की निधि स्वीकृत की गई है।

उल्लेखनीय है कि शायद देश भर में ठाणे की अंतर्गत मेट्रो रेल एक एकमेव ऐसी जो सिर्फ ठाणे शहर जनता के आवागमन के लिए चलाई जा रही है। ठाणेकरों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने और उनका समय बचाने के लिए उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के प्रयासों से केंद्र और राज्य सरकार ने 'ठाणे इनर रिंग रेलवे मेट्रो'( अंतर्गत मेट्रो रेल) या सर्कुलर मेट्रो के कार्य को मंजूरी अन्ततः मिल पाई है। मेट्रो परियोजना के काम को गति देने के लिए सांसद नरेश म्हास्के ने मेट्रो परियोजना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार बैठक की है। सांसद नरेश म्हस्के ने आज एक बयान में बताया कि बैठक में ‘ठाणे इनर रिंग रेलवे मेट्रो’ परियोजना को वर्ष 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर