राेहतक: शराब पीते वक्त दोस्तों में हुआ झगड़ा, युवक की ईट मारकर बेहरमी से की हत्या
- Admin Admin
- Mar 22, 2025

-गांव सैम्पल में हुई वारदात, पुलिस ने मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भेजा
-डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का किया निरीक्षण, पुलिस जांच में जुटी
रोहतक, 22 मार्च (हि.स.)। कलानौर थाना के अंतर्गत गांव सैम्पल में शराब पीते वक्त हुए किसी बात को लेकर झगडे के दौरान शुक्रवार काे एक युवक की ईट मारकर बेहरमी से हत्या करने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीजीआई भिजवा दिया। डीएसपी व एफएसएल की टीम ने भी घटना स्थल का निरीक्षण कर परिजनों से इस बारे में पता किया।
पुलिस के अनुसार गांव सैम्पल निवासी कृष्ण ने बताया कि उसका रिश्तेदार अशोक जोकि अविवाहित था देर रात गांव के ही रोहित व पवन के साथ पुरानी चौपाल उर्फ डेयरी पर गया था। इसी दौरान शराब पीते हुए किसी बात को लेकर तीनों में झगडा हो गया और पवन व रोहित ने ईट व डंडो से अशोक पर हमला कर उसकी बेहरमी से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। घटना का पता उस वक्त लगा जब काफी देर तक अशोक घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने इस संबंध में कृष्ण की शिकायत पर नामजद आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संबंधित स्थानों पर दबिश दी, लेकिन हमलावरों के बारे में कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जांच पड़ताल कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल