पाँच बर्ष से लंबित राजस्व प्रकरणों की नियमित होगी सुनवाई: डीएम

बागपत, 20 जनवरी (हि.स.)। बागपत जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को बडोत तहसील का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान 5 साल से लंबित राजस्व मामलों की नियमित सुनवाई निर्देश दिए गए है। बिना कारण तहसील में आम आदमी को चक्कर कटाने वालों पर कारवाई होगी।

जिलाधिकारी अस्मिता लाल ने सोमवार को तहसील बड़ौत का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागीय कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रावलियों को व्यवस्थित और सुसंगठित रूप से रखने के निर्देश दिए। राजस्व मामलों पर ध्यान केंद्रित करते हुए निर्देशित किया कि पाँच वर्ष से अधिक समय से लंबित राजस्व प्रकरणों की नियमित आधार पर सुनवाई होगी और उनका शीघ्र, अति शीघ्र निस्तारण किया जाएगा। उन्होंने शासनादेशों को गार्ड फाइल में व्यवस्थित रूप से चस्पा करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कोई भी विरासत लंबित नहीं रहनी चाहिए, रियल टाइम में खतौनी दी जाए ,राजस्व अभिलेख संबंधित मामलों में जनमानस को किसी तरह की कोई समस्या ना हो तहसील के आम जनमानस चक्कर ना काटे, नहीं तो का्र्रवाई होगी। जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों को निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने और आम नागरिकों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी

   

सम्बंधित खबर