
पानीपत, 15 मार्च (हि.स.)। पानीपत की थर्मल कॉलोनी स्थित थर्मल पावर प्लांट के निजी सहायक के सरकारी मकान से चोरी हो गई। चोरों ने मकान से सोने-चांदी के आभूषण और नगदी चुरा लिए। चोरों ने चोरी को उस वक्त अंजाम दिया जब वह मकान को ताला लगाकर रोहतक स्थित अपने गांव में होली मनाने गया हुआ था। वापस लौटा तो ताले टूटे मिले। मामले की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर चोरी का केस दर्ज कर लिया है।
मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में संदीप कुमार ने बताया कि वह गांव किलोई, रोहतक का रहने वाला है। वह पानीपत थर्मल प्लांट में पीए के पद पर कार्यरत है। वह थर्मल कॉलोनी के सरकारी आवास में रहता है। 13 मार्च को वह अपने परिवार सहित घर का ताला लगाकर गांव गया हुआ था। शनिवार सुबह वह वापस लौटा। यहां आने के बाद उसने देखा कि मकान का ताला टूटा हुआ है। घर के भीतर गया तो देखा कि सामान भी बिखरा हुआ था। कमरे की अलमारी चेक की तो उसमें से सामान भी गायब मिला।
अलमारी में से सोने-चांदी के आभूषण समेत कैश चोरी हो गया। चोरों ने अलमारी से दो सोने की चेन, दो मंगलसूत्र, पांच अंगूठियां, तीन सोने की बालिया, दो सोने के कड़े व चांदी के पायजेब, चुटकी, छल्ले आदि थे। इसके अलावा 56 हजार रुपए कैश भी चोरी हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा