एयर फोर्स के विंग कमांडर ने दसवीं और बारहवीं के बच्चों की कैरियर काउंसलिंग
- Admin Admin
- Mar 07, 2025

अररिया, 07 मार्च(हि.स.)।
इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर पवन गोयल ने शुक्रवार को बथनाहा स्थित आधारशिला शिक्षण संस्थान में दसवीं और बारहवीं के बच्चों का कैरियर को लेकर काउंसिलिंग की।
आधारशिला कोचिंग संस्थान मे दसवी बारहवी के बाद कैरियर चुनाव और पठन-पाठन के सही दिशा और दशा के लिए मार्गदर्शन सह प्रश्नोत्तर कार्यशाला में बच्चों ने कैरियर से जुड़े कई सवाल किए,जिसका इंडियन एयर फोर्स के विंग कमांडर पवन गोयल ने एक-एक कर जवाब दिया।
कार्यक्रम मे मार्गदर्शक के रूप मे छात्र-छात्राओ को संबोधित किया और उनके पढ़ाई, कैरियर सहित पठन पाठन से जुड़े शंका का समाधान के साथ उचित मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोयल ने कहा कि पढाई को गंभीरतापूर्वक लेना चाहिए। तभी लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से प्राप्त की जा सकती है।डिजिटल वाले मोबाइल युग में छात्र-छात्राओं को इसका सही उपयोग करना चाहिए,जिससे कि मोबाइल का सही उपयोग कर हम अपने लक्ष्य और जीवन की ऊंचाई की मुकाम हासिल कर सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर