
पानीपत, 10 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत के गांव मांडी में लगे मोबाइल टावर के शेल्टर से बैटरियां चोरी हो गईं। चोरों ने बैटरी शेल्टर से पॉवर बैंक के 48 सेल चोरी कर लिए।
थाना इसराना में दी शिकायत में सन्दीप पुत्र रामभज गांव अदियाना ने बताया कि वह आरएस कम्पनी में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करता है और आरस कम्पनी इन्डस टावर लिमिटड कम्पनी के लिए कार्य करती है। कम्पनी का एक टावर गांव मांढी में लगा हुआ है। जब वह नौ अप्रैल को सुबह साढ़े आठ बजे टावर पर था, तो साइट डाउन होने पर टेक्नीशियन प्रविन्द्र मलिक चेकिंग के लिए आया। आकर चेक किया तो टावर पर लगा सेल्टर टूटा हुआ था और उसके अन्दर लगे दो बैटरी बैंक (48 सेल) चोरी पाये गये, जिनमें एक बैंक अमर राजा 600 एएच कम्पनी का था तथा एक बैंक एचबीएल 600 एएच कम्पनी का था। थाना इसराना एसएचओ ने बताया कि संदीप की शिकायत पर चोरी का मुकदमा दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा