नारनौल: वाहनों की टक्कर में चाचा-भतीजे की मौत

नारनाैल, 10 अप्रैल (हि.स.)। नारनौल में तेज रफ्तार कार ने गुरूवार को एक मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। हादसे में मोटर साइकिल पर सवार चाचा और भतीजे की मौत हो गई। मोटर साइकिल को टक्कर मारने के बाद कार पेड़ से टकरा गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए नारनौल के नागरिक अस्पताल भेज दिया।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अटेली के गांव सिलारपुर निवासी 55 वर्षीय बाबूलाल अपने 18 साल के भतीजे पवन के साथ बाइक पर सवार होकर अटेली से अपने गांव जा रहा था। इस दौरान गुजरवास रोड पर पहुंचे तो सामने से आ रही कार ने उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में चाचा-भतीजा दोनों मोटर साईकिल सहित सड़क पर गिर गए।

आसपास के लोगों ने दोनों को अटेली के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। मोटर साईकिल से कार की टक्कर होने के बाद कार चालक ने कार से अपना संतुलन खो दिया जिसके कारण कार बेकाबू हो गई और कार सड़क के पास खड़े पेड़ से जा टकराई। जिससे बुलेरो के एयर बैग खुल गए जिससे ड्राइवर का बचाव हो गया। वहीं हादसे के बाद कार चालक गाड़ी को मौके पर ही छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला

   

सम्बंधित खबर