सोनीपत: दुधिया हत्या कांड में तीसरा आरोपी गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सोनीपत, 20 मार्च (हि.स.)। सोनीपत

जिले की क्राइम यूनिट वेस्ट (सीआईए-1 ) की पुलिस टीम ने दूधिये की गोली मारकर हत्या

करने के मामले में संलिप्त तीसरे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे अदालत

में पेश किया गया।

दिल्ली

के गोपाल नगर, आजादपुर निवासी नरेश ने 28 जून 2024 को थाना राई में शिकायत दर्ज कराई

थी कि उसका छोटा भाई सुरेश, जो आजादपुर मंडी में डेयरी चलाता था, की हत्या कर दी गई।

नरेश के अनुसार, सुरेश की पत्नी के साथ पिछले दो वर्षों से घरेलू विवाद चल रहा था।27 जून की रात सुरेश अपनी डेयरी से जयपाल की कार

लेकर किसी काम से सोनीपत आया था। रात 27-28 जून के बीच अज्ञात व्यक्ति ने सुरेश को

कार में गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना केएमपी रोड पर हुई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने पहले ही इस मामले में मयंक और

सागर निवासी शाहपुर तगा, सोनीपत को गिरफ्तार कर लिया था। अब, क्राइम यूनिट वेस्ट की

टीम ने उप-निरीक्षक सतीश के नेतृत्व में तीसरे आरोपी कपिल उर्फ मिंटू को भी गिरफ्तार

कर लिया है। आरोपी को रिमांड समाप्त होने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से

उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना

   

सम्बंधित खबर