पानीपत में ट्रैक्टर ट्राली की टक्कर से दो घायल

पानीपत, 1 अप्रैल (हि.स.)। पानीपत में हुए सड़क हादसे में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। जिनमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार गांव बुआना लाखु का रहना वाला धर्मवीर उर्फ सोनू जवाहरा स्थित फैक्ट्री से सोमवार की रात घर लौट रहा था। शाहपुर बस अड्डे पर उसके गांव का ही सुरेश कुमार मिल गया, जिसे उसने अपनी बाइक पर बिठा लिया। रास्ते में सामने से आ रही एक गाड़ी की तेज लाइट के कारण दोनों को आगे कुछ दिखाई नहीं दिया। इस दौरान उनकी बाइक आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। ट्रैक्टर-ट्राली पर रिफ्लेक्टर न लगा होने के कारण यह हादसा हुआ। हादसे में दोनों युवक सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों को पीजीआई खानपुर पहुंचाया गया। सुरेश कुमार की हालत ज्यादा गंभीर होने के कारण उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने धर्मवीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है और ट्रैक्टर-ट्राली की तलाश की जा रही है। थाना इसराना एसएचओ ने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की टक्कर पर मामला दर्ज करके अगली कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा

   

सम्बंधित खबर