महिलाओं पर अत्याचार करने वालों को तत्काल करें गिरफ्तार :एसपी
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

रामगढ़, 4 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने मंगलवार को रामगढ़ थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। एसपी ने निरीक्षण करने के बाद बताया कि रामगढ़ थाने के लंबित कांड की समीक्षा अनुसंधानकर्ता के साथ की जानी थी। समीक्षा के क्रम में मुख्य रूप से महिला से संबंधित लंबित मामले जैसे बलात्कार, पोस्को, छेड़खानी एवं दो वर्ष से अधिक समय से लंबित अपहरण, गृहभेदन, चोरी, लूट, डकैती, हत्या के कांडों के समीक्षा की। उन्होंने बताया कि छह मार्च को डीजीपी के जरिये महिलाओं से संबंधित लंबित कांडों के समीक्षा की जानी है। इस संबंध में सभी अनुसंधानकर्ताओं को पहले से ही जानकारी दे दी गई है।
एसपी ने यह भी बताया गया है कि लंबित कांडों में आरोपितों को जल्द गिरफ्तार करने, फरार रहने की स्थिति में वारंट, इश्तिहार, कुर्की की कार्रवाई करने की प्रक्रिया पूरी करनी है। कांडों के निष्पादन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। छह माह से अधिक समय से लंबित कांडों की संख्या शून्य करनी है।
एसपी ने थाना में प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि ओडी के दौरान थाना में आने वाले आम जनता की शिकायतों को गंभीरता पूर्वक सुना जाना चाहिए। साथ ही शीघ्रतापूर्वक उनका निष्पादन भी करना है। आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार करें। किसी भी तरह के दुर्व्यवहार की सूचना मिलती है तो पदाधिकारी पर कार्रवाई होगी। समीक्षा के दौरान रामगढ़ थाना प्रभारी कृष्ण कुमार, एसआई उपेन्द्र कुमार, मंजेश कुमार, संतोष कुमार, जौनी कुमार, ओमकार पाल, मंटू शर्मा, एएसआई अनिल कुमार, सुजीत कुमार मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश