आक्रांताओं का महिमा मंडन करने वालों को देश से बाहर करें : महंत बाल याेगी
- Admin Admin
- Mar 21, 2025

संभल, 21 मार्च (हि.स.)। जिले में लगने वाले नेजा मेले को लेकर दोनों धर्मों से जुड़े लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसी बीच जिले के प्रसिद्ध तीर्थ क्षेमनाथ मंदिर के महंत ने भी अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा कि देश को लूटने वाले आक्रांता का महिमा मंडन करने वाले देशद्रोही से कम नहीं।
जिले में लगने वाला सैयद सलार मसूद गाजी के नाम पर लगने वाले नेजा मेला को प्रशासन ने इस बार अनुमतिे नहीं दी। इसको लेकर दोनों धर्म की ओर से बयानबाजी हो रही है। इसी क्रम में प्रसिद्ध तीर्थ क्षेमनाथ मंदिर के महंत बाल योगी दीनानाथ ने भी शुक्रवार को एक बयान जारी किया है। उन्हाेंने कहा कि सैयद सालार मसूद गाजी जैसे आक्रांता का महिमा मंडन करने वालों को देश से बहार निकाला जाए। ऐसे लोगों का गुणगान करने वाले देशद्रोही से कम नहीं है। ऐसे व्यक्तियों को भारत में रहने का अधिकार नहीं है।
-------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक