
उत्तर 24 परगना, 02 अप्रैल (हि. स.)। कोलकाता के भारतीय संग्रहालय के बाद उत्तर 24 परगना जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ है जिसमें प्रशासनिक भवन को बम विस्फोट से उड़ाने की धमकी दी गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार को सुबह करीब 11 बजे कर्मचारियों ने सरकारी ई-मेल में यह संदेश देखा। ई-मेल में स्पष्ट रूप से उल्लेख था कि विस्फोट शाम 4:30 बजे होगा, जिसके कारण कार्यालय में हड़कंप मच गया।
पुलिस और प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कई कदम उठाए। बारासात पुलिस अधीक्षक को सूचना दी गई, और खोजी कुत्तों के के साथ-साथ मेटल डिटेक्टर से तलाशी शुरू की गई। प्रशासनिक भवन में प्रवेश पर सख्त प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, और सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार, धमकी भेजने वाले ई-मेल की जांच चल रही है ताकि इसके पीछे के स्रोत और मंशा का पता लगाया जा सके।
उल्लेखनीय है कि चार दिनों की छुट्टियों के बाद कार्यालय बुधवार को सामान्य रूप से खुला। कर्मचारियों के बीच डर का माहौल है, लेकिन प्रशासन और पुलिस की सक्रियता से स्थिति को नियंत्रण में लाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि यह धमकी वास्तविक है या महज अफवाह।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय