मप्र के जबलपुर में सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, कामायनी एक्सप्रेस में भी सर्चिंग

जबलपुर में सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद जुटी भीड़

जबलपुर/सागर, 18 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के जबलपुर में मंगलवार को रांझी में सेंट गेब्रियल स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। इसके बाद स्कूल में मौजूद बच्चों और स्टाफ को आनन-फानन में घर भेज दिया गया। इधर, कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिलने पर सागर के बीना स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई है। करीब डेढ़ घंटे से ट्रेन में सर्चिंग की जा रही है। इस काम में आरपीएफ, जीआरपी सहित बीना पुलिस के कर्मचारी लगे हुए हैं। बम निरोधक दस्ता भोपाल को भी इसकी खबर दी गई है।

सेंट गेब्रियल स्कूल में मंगलवार सुबह करीब 10:40 पर जब प्रिंसिपल अपने केबिन में बैठे हुए थे, तभी उनके ऑफिशियल अकाउंट पर प्रभाकर नाम के व्यक्ति का मेल आया। इसमें लिखा था कि स्कूल में बम रखा है, जिसमें कुछ देर बाद विस्फोट हो सकता है। स्कूल में आज छठवीं से आठवीं तक के फाइनल पेपर थे, इसलिए करीब 1000 बच्चे स्कूल में मौजूद थे। घटना की सूचना मिलते ही रांझी थाना पुलिस और बीडीएस (बम डिस्पोजल स्क्वॉयड) मौके पर पहुंचा। पुलिस को स्कूल से किसी भी तरह का बम नहीं मिला है। पुलिस इसे अफवाह मानकर चल रही है।

रांझी थाना प्रभारी मानस द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्कूल से बच्चों को बाहर निकाल लिया। सभी बच्चे सकुशल हैं और स्कूल में किसी भी तरह की घटना नहीं हुई है। इधर, सेंट गेब्रियल स्कूल में बम की अफवाह के बाद पास ही स्थित सेंट जोसेफ स्कूल की भी छुट्टी कर दी गई।

वहीं, बनारस से लोकमान्य तिलक टर्मिनस जा रही कामायनी एक्सप्रेस में बम होने की सूचना के बाद उसे बीना स्टेशन पर रोक लिया गया है। रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ), सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) और स्थानीय पुलिस की टीमें ने संयुक्त रूप से ट्रेन के सभी डिब्बों की तलाशी में जुटी हैं। बम डिस्पोजल स्क्वॉयड मौके पर बुलाया गया है। कामायनी एक्सप्रेस अभी डायवर्टेड रूट से चल रही है और निर्धारित समय से लगभग पांच घंटे की देरी से बीना स्टेशन पहुंची। स्टेशन प्रबंधन ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

   

सम्बंधित खबर