अमेरिकी डॉलर और यूरो सहित तीन भारतीय नागरिक नेपाल में गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 25, 2024
काठमांडू, 25 नवंबर (हि.स.)। नेपाल पुलिस ने अमेरिकी एवं अन्य देश की मुद्रा के साथ तीन भारतीय नागरिकों को गिरफ्तार किया है। काठमांडू से बीरगंज के तरफ जा रहे एक में सवार यात्रियों की तलाशी के दौरान बड़े पैमाने पर विदेशी मुद्रा के साथ तीन भारतीयों को गिरफ्तार किया गया।
मकवानपुर जिले के पुलिस अधीक्षक विश्वराज खड़का ने सोमवार को बताया कि करीब 63 लाख रुपये के अमेरिकी डॉलर और यूरो के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मकवानपुर पुलिस को मिली विशेष सूचना के आधार पर चेकिंग के दौरान यह अवैध करेंसी बरामद हुई। तीनों भारतीय नागरिकों के पास से करीब 63 लाख रुपये मूल्य के बराबर अमेरिकी डॉलर और यूरो मिले हैं।
खड़का के मुताबिक पकड़े गए भारतीय नागरिक उत्तर प्रदेश के जालौन के 40 वर्षीय विजय सिंह कुशवाहा के पास 12,000 अमेरिकी डॉलर, गोरखपुर के 26 वर्षीय प्रशांत पाठक के पास 14,000 यूरो और राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के 23 वर्षीय राहुल कुमार मंडावत के पास 20,000 अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया। इन तीनों ने विदेशी मुद्रा के स्रोत के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास