
सोनीपत, 4 अप्रैल (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने एक दिव्यांग लड़की के अपहरण के मामले में
तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई थाना मुरथल के प्रबंधक निरीक्षक राजीव
कुमार के नेतृत्व में की गई। शुक्रवार की सुबह दिव्यांग लड़की का अपहरण करने की सूचना
मिली जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए आराेपियाें काे गिरफ्तार कर लिया गया।
शुक्रवार की सुबह सोनीपत कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि एक
दिव्यांग लड़की को कुछ लोगों ने अगवा कर लिया। इसके बाद थाना पुलिस और क्राइम यूनिट
को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए गए। कुछ ही समय में मुरथल पुलिस और एसएजी यूनिट ने
लड़की को बरामद कर लिया। लड़की ने अपनी शिकायत में बताया कि वह अल सुबह साढे तीन बजे
मुरथल फ्लाईओवर के नीचे बैठी थी, तभी ऑटो में सवार तीन युवक आए और उसे जबरदस्ती ले
गए। चिल्लाने पर पुलिस और कुछ मोटरसाइकिल सवारों को आता देख आरोपी उसे नांगल गांव के
पास छोड़कर भाग गए।
सहायक उप निरीक्षक मनमोहन और उनकी टीम ने जांच शुरू की। लड़की
के बयान मजिस्ट्रेट के सामने दर्ज करवाए गए और महिला विशेषज्ञ व लीगल ऐड से उसकी काउंसलिंग
करवाई गई। इसके बाद उसे परिजनों को सौंप दिया गया। दूसरी ओर, पुलिस ने तीनों आरोपियों
सावन, दीपक और गौरव को गिरफ्तार कर लिया। उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से
न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। परिजनों ने इस सफल कार्रवाई के लिए पुलिस टीम
की सराहना की जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना