तीन साइबर फ्रॉड गिरफ्तार, 13 पासबुक व 2 चेकबुक बरामद

पूर्वी चंपारण,26 सितम्बर (हि.स.)। जिले के अरेराज यूनियन बैंक से गार्ड के द्वारा एक सन्दिग्ध व्यक्ति को खदेड़ कर पकड़ा गया,जो साइबर फ्रॉड निकला। उसके निशानदेही पर पुलिस ने दो और साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात के निर्देश पर उक्त करवाई की गई है। इस सम्बंध मे डीएसपी अरेराज रंजन कुमार ने बताया है कि , गिरफ्तार किए गए तीनों अपराधी संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव के धनंजय कुमार व मिंटू कुमार एवं गोविंदगज थाना क्षेत्र के मननपुर गांव के राकेश कुमार बताए गए हैं। वही गैंग का मास्टर माइंड अभी फरार है , जिसके विरुद्ध पुलिस छापेमारी की जा रही है। बताया गया है कि अपराधियों के पास से विभिन्न बैंक का 13 पासबुक व दो चेकबुक बरामद किया गया है। पुलिस गिरफ्तार किए गए अपराधियों से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इस गैंग के और भी सदस्य गिरफ्तार किए जाएंगे , जिनके पास से एटीएम कार्ड सहित चेक बुक व अन्य सामान भी बरामद किया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर