दो गाड़ियों की टक्कर में तीन की मौत 

झुंझुनू, 19 जनवरी (हि.स.)। झुंझुनू जिले के मलसीसर थाना इलाके के रामपुरा गांव के पास आज दो बोलेरो गाड़ियां आमने सामने टकरा गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। हादसे में चार लोग घायल हो गए। घायलों को झुंझुनू जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। एक घायल की हालत गंभीर बनी हुई हैं। जिसको जयपुर रैफर कर दिया गया है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन पलट गए। मृतक तीनों एक ही वाहन में सवार थे।

चूरू के बीदासर निवासी जमनादत्त, उसकी पत्नी रत्नी, साली संतोष और वाहन चालक मलसीसर के भूतिया का बास निवासी रणवीर सिंह बोलेरो में सवार होकर झुंझुनू के सूरजगढ़ के लिखवा गांव से बीदासर जा रहे थे। जमनादत्त अपनी पत्नी के साथ अपने ससुराल लिखवा जाकर आया था। सामने से मलसीसर की ओर से आ रही बोलेरो से वाहन टकरा गया। मलसीसर की ओर से आ रही बोलेरो में खरोटी राजगढ़ निवासी अमित (30) पुत्र राम, तनमय (25) पुत्र भूषण शर्मा तथा विक्की (35) पुत्र रघुवीर सवार थे। हादसे में जमनादत्त पुत्र नारायण दत्त (74), उसकी पत्नी रत्नी पत्नी जमनादत्त और वाहन चालक रणवीर सिंह (42) की मौत हो गई। इसी वाहन में सवार संतोष (72) पत्नी रघुनाथ गंभीर रूप से घायल हो गई। संतोष को जयपुर रेफर कर गया है। खरोटी राजगढ़ निवासी सुमन (65), विक्की (35) तथा अमित कुमार (30) घायल हो गए। अमित कुमार ड्राइवर है तथा झुंझुनू में किराया का मकान लेकर रहता है। सभी लोग खरोटी राजगढ़ से झुंझुनू आ रहे थे।

हैड कांस्टेबल सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि रामपुरा बासडी के पास सडक पर ढलान में बोलरो अनियंत्रित हो गई। इससे दोनों वाहन सामने सामने टकरा गए। वाहनों की टक्कर के बाद तेज आवाज हुई। इसके बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। दोनों वाहनों में सवार लोगों को बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस और एम्बुलेंस 108 को सूचना दी। एम्बुलेंस की मदद से सभी को झुंझुनू के बीडीके अस्पताल लाया गया। यहां पर तीन लोगों की मौत हो गई। एक की हालत गंभीर होने पर जयपुर रैफर दिया। वहीं तीन लोगों बीडीके अस्पताल में इलाज चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश

   

सम्बंधित खबर