
धौलपुर, 25 अप्रैल (हि.स.)। पूर्वी राजस्थान के धौलपुर जिले के सरमथुरा कस्बे में एक पोखर में डूबने से तीन बालकों की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे पोखर में नहाने के दौरान हुआ। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची सरमथुरा थाना पुलिस ने इस संबंध में मर्ग दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
सरमथुरा थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि शुक्रवार दोपहर सरमथुरा कस्बे के शेरपाडा इलाके के एक ही परिवार के तीन बच्चे धौलपुर-करौली नेशनल हाईवे पर स्थित मोतियापुर पुल के नीचे वाली पोखर में नहाने गए थे। नहाने के दौरान तीनों बच्चे पोखर के गहरे पानी मे डूब गए। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने परिजनों की मदद से तीनों बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें सरमथुरा के सरकारी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में अरुण (12) पुत्र मनीष, प्रांशु (10) और हिमांशु (8) पुत्र केशव शामिल है। हादसे में मृत प्रांशु और हिमांशु सगे भाई हैं। वहीं, अरुण उनके चाचा का लड़का है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर, तीनों बच्चों के सब सर मथुरा के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। हादसे की सूचना पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप