हरिद्वार, 18 जनवरी (हि.स.)। थाना सिडकुल पुलिस ने निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लायी गयी शराब समेत तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से अंग्रेजी शराब की 6 पेटी, देशी शराब के 144 पैकेट व 20 लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। शराब तस्करी में प्रयुक्त सेंट्रो कार व स्कूटी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने ग्राम ब्रह्मपुरी एवं आन्नेकी पुल के पास छापेमारी करते हुए 3 शराब तस्करों अंकित कुमार पुत्र स्वर्गीय महेंद्र सिंह ग्राम सलेमपुर, कृष्णपाल पुत्र मीर सिंह निवासी शिवम विहार कॉलोनी काला गेट रोशनाबाद व करण पुत्र मेघनाथ निवासी रोशनाबाद को दबोचा। इस दौरान एक तस्कर मौके से फरार हो गया। आरोपितों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला